Wednesday, May 20, 2009

प्रभाकरण नामक पहेली की पूरी कहानी

प्रभाकरण नामक पहेली की पूरी कहानी

आलोक तोमर

जिस रहस्य को लगातार बहुत कोशिश कर के छिपाया जा रहा था वह श्रीलंका सेना के वायरलैस संदेशों से खुल गया है। रहस्य यह है कि एलटीटीई के सफाए और वैल्लुपल्ली प्रभाकरण के सफाए में श्रीलंका की सेना की पूरी मदद भारतीय सेना ने की थी।

भारतीय गुप्तचर सूत्रों के अनुसार एंबुलेंस वाली जिस मुठभेड़ में प्रभाकरण को मरा हुआ बताया गया है उसमें भी भारतीय सेना की मेडीकल कोर के अफसर शामिल थे। प्रभाकरण ने मूछे बढ़ा ली थी और एंबुलेंस में घायल के तौर पर छिप कर जा रहा था। वह शायद सफल भी हो जाता मगर उसके पीछे चल रही दो हथियारबंद गाड़ियों ने सारा मामला उजागर कर दिया।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by