Wednesday, May 20, 2009

डी कंपनी के अलावा भी है खतरनाक तस्कर

डी कंपनी के अलावा भी है खतरनाक तस्कर


कस्टम, डीआरआई और पुलिस के अधिकारी भी मानते हैं कि बिना मोहम्मद अली के मदद से ट्रालर तटों तक पहुंच ही नहीं सकते। और यह बात भी सबको पता है कि आतंक को अब फण्डिंग नारकोटिक्स से नहीं बल्कि अवैध रूप से तेल के कारोबार से हो रही है और इस कारोबार का सरगना दाऊद इब्राहिम है। अमेरिकी खुफिया एजंसी बार-बार भारत की खुफिया एजंसियों को बता रही थी कि दाऊद इब्राहिम को अलकायदा ने कहा है कि वह लश्कर-ए-तोयबा को जमीनी और आर्थिक मदद करे। इस मदद के बदले में दाऊद को इराक, ईरान, सऊदी अरब और दुबई से तमाम तेल कारोबारियों से कानूनी और गैर-कानूनी तरीके से तेल सप्लाई कराने का भरोसा दिया। दाऊद ने इधर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में तेल की तस्करी का तगड़ा नेटवर्क स्थापित कर लिया है।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by