Saturday, May 30, 2009

लड़कियों के गायब होने के चलते गरमाया धर्मातरण का मुद्दा

लड़कियों के गायब होने के चलते गरमाया धर्मातरण का मुद्दा

ओमप्रकाश तिवारी,जागरण

मुंबई महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्से में हिंदुओं के ईसाई बनने की घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती रहती हैं। लेकिन पिछले वर्ष पुणे में इस्लाम स्वीकार करने की एक घटना अब पुलिस विभाग के लिए सिरदर्द बनती दिख रही है, क्योंकि इस घटना में इस्लाम स्वीकार करनेवाली कुछ युवतियों के गायब होने की रिपोर्ट उनके अभिभावकों ने दर्ज कराई है । धर्मातरण की यह घटना पिछले वर्ष अक्टूबर माह की है। पुणे के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शैक्षणिक संस्थान आ़जम कैम्पस में मुस्लिमों के एक सम्मेलन के दौरान छह युवतियों एवं तीन युवकों ने इस्लाम ग्रहण किया था । इस सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध इस्लामी वक्ता डा। जाकिर नाईक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने किया था।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by