Thursday, June 25, 2009

» Blog Archive » मायावती की मूर्तियों का बजट गरीबों से ज्यादा

  • tags: no_tag

    • डेटलाइन इंडिया
    • एक तरफ मायावती उत्तर प्रदेश को पिछड़ा और गरीब प्रदेश घोषित कर के केंद्र से बार बार बड़ा आर्थिक पैकेज मांग रही हैं तो दूसरी ओर तीन जुलाई से वे पूरे प्रदेश में अपनी, कांशीराम और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की करोड़ों रुपए की प्रतिमाएं स्थापित करने का अभियान भी शुरू कर रही है।
    • सूत्रों के अनुसार मूर्तियां तो बहुत समय से बनी हुई थी लेकिन आचार संहिता की वजह से इन्हें लगाने में देरी की गई। फिर जब चुनाव के नतीजे आ गए तो मायावती को लाज आई कि अच्छे नतीजे नहीं होने पर भी अपनी मूर्तियां लगाना लोगों को ठीक नहीं लगेगा।
    • सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका पड़ी हुई है जिसमें दिए गए हिसाब के अनुसार पूरे प्रदेश में मूर्तियों का खर्चा दस अरब सत्तर करोड़ रुपए हैं। इतना खर्चा उत्तर प्रदेश में गरीबों को रोजगार देने पर नहीं दिया जाता।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by