Thursday, July 9, 2009

बजरंग दल का 25 लाख युवकों को शपथ दिलाने का लक्ष्य

  • tags: no_tag

    • कीरतपुर साहिब
    • बजरंग दल का 25 लाख युवकों को शपथ दिलाने का लक्ष्य

    • उन्होंने बताया कि पूरे पंजाब मे दो लाख व पूरे देश में 25 लाख युवाओं को सदस्यता ग्रहण करवाने का हमारा मुख्य उद्देश्य है।
    • उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर क्षेत्र में स्थित बुढ्डा अमरनाथ की यात्रा के लिए 31 जुलाई 09 से 3 अगस्त 09 तक हमारा संगठन श्रद्धालुओं के जत्थे लेकर जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि वहां रहने वाले हिंदु परिवारों जो पलायन करने पर मजबूर है को कुछ हौसला मिल सके।