Thursday, July 9, 2009

» Blog Archive » सांसदों के बीच बैठी वह महिला कौन थी?

  • tags: no_tag

    • अंशू सिंह
      डेटलाइन इंडिया
    • खबर यह है कि सरकार संसद की सुरक्षा पर हर मिनट के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है और ऐसे में अगर कोई महिला संसद भवन में जाकर सीधे सांसदों के बीच बैठकर संसद की कार्रवाई का मजा ले तो आप क्या कहेंगे। ऐसा दुनिया में और कहीं हो या न हो, मगर हमारे देश में हो सकता है। हमारे देश में ये भी हो सकता है कि किसी लड़की को लेकर दिल्ली की सड़कों पर अवारागर्दी करने वाले लड़के सीधे प्रधान मंत्री के घर तक पहुँच जाए और देश की और प्रधान मंत्री की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को इसकी खबर प्रधान मंत्री के घर पर जमा हुए मीडिया के लोगों से मिले।
    • बाद में बेहद गोपनीय स्तर पर इस मामले की जाँच-पड़ताल की गई तो पता चला कि वह महिला संसद के सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर संसद के मुख्य हाल में पहुँच गई थी। यह महिला केरल के पुन्नामी लोकसभा क्षेत्र से मुस्लिम लीग के सांसद ईटी बशीर की पत्नी थीं। जिस समय यह महिला संसद में सांसदों के बीच बैठी थी उस समय बजट भाषण की वजह से प्रधान मंत्री सहित सभी मंत्री और विपक्ष के नेताओं से लेकर सभी सदस्य सदन में मौजूद थे।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by