Thursday, July 9, 2009

तसलीमा ने मांगी वतन लौटने की इजाजत

  • tags: no_tag

    • तसलीमा ने मांगी वतन लौटने की इजाजत
    • बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से 15 साल बाद वतन लौटने की इजाजत मांगी है। तसलीमा को हालांकि अब तक हसीना से कोई जवाब नहीं मिला है।
    • तसलीमा ने जब बांग्लादेश छोड़ा, तब भी हसीना ही प्रधानमंत्री थीं।
    • बांग्लादेश सरकार के साथ ही तसलीमा भारत के निजाम से भी खफा हैं। बांग्लादेश छोड़ने के बाद उन्होंने कोलकाता में पनाह ली थी। लेकिन, भारत के कंट्टरपंथी मुस्लिमों की धमकियों के बाद तसलीमा ने नवंबर 2007 में कोलकाता भी छोड़ दिया। कई महीने भारत सरकार की हिफाजत में गुजारने के बाद तसलीमा पिछले साल मार्च में स्वीडन चली गई थीं। स्वीडन में उन्हें दो साल तक रहने की इजाजत दी गई है।

      भारत सरकार की आलोचना करते हुए तसलीमा ने कहा, 'भारत में मुझे रहने की इजाजत नहीं दी गई क्योंकि सरकार इस्लाम विरोधी कहलाने से डरती थी। भारत के सभी राजनीतिक दल मुस्लिम कंट्टरपंथियों को संतुष्ट रखना चाहते हैं।'