Saturday, August 15, 2009

स्थापना व अखण्ड भारत दिवस मनाया :: प्रेसनोट डाट इन | आपकी भाषा आपकी खबरें

  • tags: no_tag

    • उदयपुर
    • विश्व हिन्दू परिषद ने शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम सेक्टर 4 चौराहा पर भव्य रूप से मनाया गया।
      कार्यक्रम के तहत अखण्ड भारत का नक्शा बनाया गया एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की गई एवं शपथ ली गई कि भविष्य में भारत माता का अखण्ड स्वरूप पुनः प्राप्त किया जाएगा। बजरंग दल के पहलवiनों ने उस्ताद प्रेम के नेतृत्व में तलवारबाजी व लट्ठबाजी के करतब दिखाए गए व उत्साही पहलवानों ने केरोसीन जलाकर अगि* के खतरनाक करतब भी दिखाए।