Saturday, August 15, 2009

हिंदू संगठन ने युवाओं को शस्त्र बांटे, दीक्षा दी

  • tags: no_tag

    trishul
    • Sagar
    • छतरपुर
    • स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में एक हिंदू संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को शस्त्र बांटकर विधिवत दीक्षा दी। गोपनीय तरीके से हुए इस शस्त्र दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान अखंड भारत स्मृति दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
    • संघ प्रचारक रहे रामकिशोर ने कहा कि देश में हिंदू जब तक शक्तिशाली नहीं होगा, तब तक देश मजबूत नहीं हो सकता है। इसलिए हर हिंदू को समर्थ होने की जरूरत है। अविनेंद्र पटैरिया ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के हाथों में शस्त्र होते हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि हर हिंदू के लिए शस्त्र रखना जरूरी है। इसलिए संगठन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है।कार्यक्रम के अंत में धर्म जागरण विभाग संगठन की इकाई धर्म सेना के कार्यकर्ताओं को धारदार बका देकर उन्हें शस्त्र दीक्षा दिलाई गई। 11 कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से तिलक कर और सिर पर केशरिया पट्टा बांधने के बाद शस्त्र सौंपकर दीक्षा दी गई।