Saturday, August 8, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - पाकिस्तान से संबंध सुधारने की आठ मिथ्या अवधारणाएं

  • tags: no_tag

    • ब्रह्म चेलानी
    image
    • मनमोहन सिंह ने हाल ही में संसद में जो बयान दिया उससे उन गलत अवधारणाओं की झलक मिलती है जिन पर पाकिस्तान के संदर्भ में उनकी नई नीति टिकी है। कम से कम आठ ऐसी गलत अवधारणाएं हैं जो उनकी पाकिस्तान नीति पर सवाल खड़े करती हैं।
    • एक, राजनीतिक भूगोल बदला नहींजा सकता:
    • दो, भारत और पाकिस्तान एक ही नियति से बंधे हैं:
    • तीन, आतंक के निर्यातक देश के साथ बातचीत का विकल्प युद्ध ही है
    • चार, भारत पाकिस्तान के साथ शांति कायम किए बिना कभी भी विश्व शक्ति के रूप में नहीं उभर पाएगा:
    • पांच, भारत को कुछ छिपाना नहीं है, हमारा आचरण खुली किताब के समान है:
    • छह, अगर पाकिस्तान सत्य की हल्की सी स्वीकारोक्ति भी कर ले तो यह भारत के लिए अपनी नीति बदल लेने के लिए पर्याप्त है :
    • सात, उच्च स्तर की बातचीत तथा अर्थपूर्ण वार्ता को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है:
    • आठ, आशा और कामना की कूटनीति अर्थपूर्ण है :