Tuesday, September 22, 2009

दशहरा आयोजन की मनाही से लोगों के तेवर तीखे

  • tags: no_tag

    • बठिंडा
    • उत्तर रेलवे खेलकूद परिसर में तब्दील हुए रेलवे ग्राउंड में दशहरा आयोजन पर रेलवे अधिकारियों की मनाही ने महानगर के बाशिंदों की भावनाओं को काफी प्रभावित किया है।
    • युवा ब्राह्माण संघ ने सवाल दागा कि क्या हिंदुओं की धार्मिक आस्था से घास ज्यादा कीमती है। संयोजक जयंत शर्मा ने कहा कि लगभग 75 वर्षो से भगवान श्रीराम से संबंधित त्योहार दशहरा रेलवे ग्राउंड में मनाया जाता रहा है। उसे अब कुछ अधिकारी सिर्फ घास जलने की बात कहकर बंद करवा रहे हैं। उन्होंने रेल अधिकारियों से इस पुरानी परंपरा को जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि इससे जलने वाली घास तथा साफ-सफाई युवा ब्राह्माण संघ अपने खर्च पर करवाएगा।