Tuesday, October 13, 2009

राष्ट्रद्रोहियों को सबक सिखाएं युवा: सांसद आदित्यनाथ

  • tags: no_tag

    • आगरा।
    • हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक एवं सांसद योगी आदित्यनाथ ने यहां हिंदू युवाओं को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत माता का अपमान किया जा रहा है। ऐसे राष्ट्रद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए युवाओं को विरोध में आगे आना चाहिए।
    • योगी आदित्यनाथ ने कमला नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। संत, महंत और केसरिया दुपंट्टा डाले युवकों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि जब तक प्रतिकार की भावना नहीं आयेगी, तब तक शोषण होता रहेगा। चाहे भारत माता हो अथवा गंगा, यमुना माता। मां तो मां ही होती है। उनकी दुर्गति हो रही है, फिर भी हम शांत क्यों बैठे हैं।
    • शहर में होने वाली अपहरण की घटनाओं और चर्बी कांड पर उन्होंने चिंता जतायी। योगी ने सवाल उठाया कि इतने बड़े मामलों पर भी क्षेत्रीय लोगों की संवेदना क्यों नहीं जाग रहीं।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by