Friday, November 27, 2009

कांटों की सेज से इलाज

  • tags: no_tag

    • स्वीडन की हवाओं में आजकल प्राचीन भारतीय हिंदू आयुर्वेद की महक घुली है, और इसकी दुकानों में इसी आयुर्वेद के एक पुराने संत्र की धूम है। स्वीडन में आजकल नुकीले कांटों से बनी चारपाई खूब बिक रही है।



      हालांकि, यह प्राचीन हिंदू शैय्याओं की तरह की लोहे की कीलों से नहीं बनीं है बल्कि इन्हें बनाने में प्लास्टिक के स्पाइक्स का इस्तेमाल किया गया है। वैसे इससे दर्द कम नहीं होता। लेकिन स्वीडन के लोग इसी दर्द में दवा पा रहे हैं। इस ‘सेज’ को सीजोफ्रेनिया से लेकर डैंड्रफ तक की बीमारियों में असरदार माना जा रहा है।



      योगा शिक्षक कैटरीना रॉल्फ्सडॉटर-जैंसन बताती हैं कि यह शुरुआत में भले ही बहुत दर्द देता हो लेकिन धीरे-धीरे एड्रेलिन हर हिस्से में पहुंचता है और आप आराम महसूस करते हैं।