-
Jagran - Yahoo! India - Dharm Marg
- अयोध्या, जागरण संवाददाता
- यह आस्था और परंपरा के प्रति अनुराग की मिसाल थी। त्रेता युग के राम बारात की स्मृति ताजा करने के लिए कारसेवकपुरम डेढ दर्जन वाहनों पर सवार होकर साधु-संत और अन्य बाराती बृहस्पतिवार प्रात: जनकपुर के लिए रवाना हुए।
- इस अलौकिक और भव्य बारात के बृहस्पतिवार शाम आजमगढ में पहुंचने के पहले ही लोग भंवरनाथ पर स्वागत के लिए इकट्ठा थे। यही नहीं जिले के जिन-जिन बाजारों से होकर भगवान की बारात गुजरी वहां बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर उसके स्वागत में पलक-पांवडे बिछा दिए।
- भगवान राम के त्रेतायुगीन अलौकिक विवाह प्रसंग को लेकर एकादशी (बृहस्पतिवार) पर यहां से निकली राम बारात कुछ मायनों में अनूठी रही। बारातियों की संख्या और उसकी सज-धज में कलयुग का प्रभाव भले ही हो लेकिन नाश्ते व भोजन के मीनू की पुरानी परंपरा सलामत रही। मीनू में कच्ची रसोई, फलाहार व दूध को खास महत्व दिया गया है। भोजन में लाल मिर्च, लहसुन व प्याज से परहेज रखा गया है तो बर्तनों की जगह दोना, पत्तल व कुल्हड के प्रयोग का सुझाव दिया गया है।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Friday, November 13, 2009
राम के स्वागत में पलक-पावड़े बिछाए
राम के स्वागत में पलक-पावड़े बिछाए
2009-11-13T21:49:00+05:30
Common Hindu