Friday, November 13, 2009

मोदी पर चार्जशीट बनाने में जुटा संघ - Desh - LiveHindustan.com

  • tags: no_tag

    Image Loading
    • प्रदीप सौरभ
    • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अब आडवाणी कैंप ने हिन्दू हृदय सम्राट नरेन्द्र मोदी का नाम आगे बढ़ाया है। मोदी के नाम को इस पद के लिए बढ़ाने के पीछे इस कैंप की मजबूरी यह है कि संघ परिवार ने ‘दिल्ली फोर’ अरुण जेतली, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार के नामों को स्वीकारने से मना कर दिया है।

      सूत्रों ने बताया कि इस बाबत मोदी और आडवाणी की बातचीत हुई है और वह गुजरात छोड़ कर दिल्ली आने के लिए इस शर्त तैयार है कि उन्हें काम करने के लिए फ्री हैंड दिया जाएगा।

    • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अब आडवाणी कैंप ने हिन्दू हृदय सम्राट नरेन्द्र मोदी का नाम आगे बढ़ाया है।
    • नरेन्द्र मोदी का नाम सामने आते ही पार्टी में उनके विरोधी भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि मोदी के अध्यक्ष बनते ही मुस्लिम वोटों की चाह में लंबे समय से भाजपा से पल्ला झाड़ने की सोच रहे नीतीश कुमार को गठबंधन तोड़ने का मौका मिल जाएगा।