Friday, November 20, 2009

राम मंदिर बनाकर रहेंगे पर मराठी मानुष पहले: शिवसेना

  • tags: no_tag

    • शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर हिंदुत्व के लिए शिवसेना के बलिदान का प्रतीक है। पार्टी मंदिर के पूर्ण निर्माण का वादा पूरा करेगी। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना के ताजा अंक में लिखे अपने संपादकीय में यह संकेत भी दिया कि हिंदुत्व का मसला मराठी मानुष की कीमत पर नहीं उठाया जाएगा।

      ठाकरे ने मस्जिद गिराने का श्रेय शिवसेना को देते हुए लिखा है कि मस्जिद को गिराने वाले और उस पर भगवा झंडा फहराने वाले कोठारी भाई शिव सैनिक थे और मुझे उन पर गर्व है।
    • ठाकरे ने संकेत दिया कि हिंदुत्व का मसला मराठी मानुष की कीमत पर नहीं उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि माटी के बेटों का मसला महाराष्ट्र में रहेगा पर जब देश को इस्लाम से खतरा होगा, हिंदू जरूर उठ खड़े होंगे।