-
-
पंजाब के लुधियाना शहर में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद शनिवार को हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है.
दिव्य ज्योति जागरण संस्थान के आशुतोष महाराज के समागम का विरोध कर रहे कट्टरपंथी सिखों पर हुई पुलिस फ़ायरिंग में चार लोग मारे गए हैं और 13 अन्य घायल हुए हैं.
आशुतोष महाराज का दिव्य ज्योति जागरण संस्थान पंजाब में काफ़ी लोकप्रिय है और हिंदुओं के साथ-साथ सिखों में भी इसकी अच्छी-ख़ासी पैठ है.
लेकिन कट्टरपंथी सिख लुधियाना में शनिवार से शुरू होने वाले समागम का विरोध कर रहे थे.
शुक्रवार को ही आशुतोष महाराज की शोभा यात्रा होने वाली थी, लेकिन ग़ैर पंजाबी मज़दूरों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा के कारण इसे टाल दिया गया था.
- जानकार शुक्रवार की घटना को भी ताज़ा हिंसा से जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि आशुतोष महाराज बिहार के हैं और वे राजनीतिक रूप से भी दबंग माने जाते हैं.हालाँकि पंजाब में उनके अनुयायी हिंदू भी हैं और सिख भी.
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.