Sunday, January 10, 2010

BBC Hindi - अंतरराष्ट्रीय ख़बरें - मलेशिया में 'अल्लाह' को लेकर रस्साकशी

  • tags: no_tag

    • मलेशिया में ग़ैर मुसलमानों के अल्लाह शब्द के प्रयोग को लेकर रविवार को भी ईसाइयों के धार्मिक संस्थानों पर हमले हुए हैं.
    मलेशिया मे जला हुआ चर्च
    •  

      ये धार्मिक हिंसा पिछले महीने तब से बढ़ गई थी जब मलेशिया की एक अदालत ने सरकार के आदेश को उलटते हुए ये फ़ैसला सुनाया था कि ईसाई प्रकाशनों में ईश्वर के लिए अल्लाह शब्द का प्रयोग किया जा सकता है.

      सरकार की दलील थी कि ग़ैर मुसलमान अगर अल्लाह शब्द का प्रयोग करेंगे तो देश में अशांति फैल सकती है.

    • मामले की सुनवाई के दौरान कैथोलिक ईसाइयों के अख़बार हेराल्ड ने दलील दी थी कि चर्च में अल्लाह शब्द का प्रयोग दशकों से हो रहा है. हेराल्ड ने सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ 2007 में अदालत में अपील दायर की थी.

      कई मुस्लिम संगठनों ने अल्लाह शब्द के प्रयोग के बारे में कैथोलिक चर्च के आग्रह पर संदेह व्यक्त किया था.

      इनका ये मानना था कि अल्लाह शब्द के प्रयोग के आग्रह से चर्च की मुसलमानों को धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनाने की मंशा ज़ाहिर होती है.


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.