Wednesday, January 6, 2010

धूमधाम के साथ मनाया गया प्रकाशोत्सव

  • tags: no_tag

    • Haryana - Ambala Zila - Naraingarh
    • नारायणगढ़ के विभिन्न गुरूद्वारों में सिखों के दसवें गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को बडी धूम-धाम से मनाया गया। गुरूद्वारों में गुरबाणी का पाठ किया गया। तथा शब्द कीर्तन के साथ-2 लंगर का भी आयोजन किया गया। गुरूद्वारा टोका साहब में गुरपाल सिंह ने ब्राह़मणमाजरा में नरेन्द्र पाल सिंह मक्कड ने साध संगत को संबोधित करते हुए गुरू जी के बताये हुये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
    • रायणगढ़ के विभिन्न गुरूद्वारों में सिखों के दसवें गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को बडी धूम-धाम से मनाया गया। गुरूद्वारों में गुरबाणी का पाठ किया गया। तथा शब्द कीर्तन के साथ-2 लंगर का भी आयोजन किया गया। गुरूद्वारा टोका साहब में गुरपाल सिंह ने ब्राह़मणमाजरा में नरेन्द्र पाल सिंह मक्कड ने साध संगत को संबोधित करते हुए गुरू जी के बताये हुये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
    • राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के ब्लॉक प्रधान याशीन मोहम्मद ने गुरू जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर आयोजित एक कार्यक्रम मे बोलते हुये कहाकि गुरू गोबिन्द सिंह जी का जन्म त्याग एवं बलिदान के लिए हुआ था। हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए गुरू तेग बहादुर जी ने अपना बलिदान दिया। एवं गुरू जी ने अपने बच्चों को भी देश की खातिर कुर्बान कर दिया। उन्होने कहाकि जब भी मानव जाति पर संकट आया है, तब किसी महान आत्मा ने पृथ्वी पर जन्म लेकर मानव जाति को संकट सो उबारा है। ऐसी ही महान आत्मा थे सिखों में दसवें गुरू गुरूगोबिन्द सिंह जी महाराज।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.