Sunday, January 31, 2010

प्रीस्ट नहीं बनना चाहता था युवक

  • tags: no_tag

    • झागरिया के सेंट टेरेसा चर्च परिसर में फांसी लगाने वाला छात्र प्रीस्ट नहीं बनना चाहता था। ये खुलासा उसके रूममेट ने शनिवार को पुलिस को दिए बयान में किया। पुलिस ने शनिवार को दोबारा छात्र के कमरे की तलाशी ली।



      चर्च परिसर में बने टेनिस कोर्ट में एशु बाबू उर्फ वेणुकुमार ने गत दिवस फांसी लगा ली थी। शनिवार को पुलिस दोबारा चर्च में गई। वेणु के रूममेट ने कहा कि वेणु ने बातचीत के दौरान उससे तीन-चार बार जिक्र किया था कि वह प्रीस्ट नहीं बनना चाहता है। पुलिस को वेणु के कमरे से उसके पिता द्वारा चर्च के फादर थॉमस वर्गीस को लिखा पत्र भी मिला। इसमें उनके बेटे को चर्च में एडमिशन देने की सिफारिश की गई है।



      हिंदू संगठनो का आरोप: बजरंग दल और संस्कृति बचाओ मंच के एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वेणु पर प्रीस्ट बनने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने चर्च के फादर के खिलाफ वेणु को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करने की मांग की।

    • भोपाल.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.