-
Deshbandhu : news,politics,india,uttar pradesh,lucknow,
-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने मंगलवार को अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर नए राजनीतिक दल जन क्रांति पार्टी के गठन का ऐलान कर अपने पुत्र राजवीर सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया।
लखनऊ स्थित आवास में कल्याण ने कहा, ''कार्यकर्ताओं और समर्थकों की राय थी कि किसी भी पार्टी में शामिल होने की जरूरत नहीं है। इसी के अधार पर नई पार्टी का गठन किया गया।'' उन्होंने कहा कि नौजवान के हाथों में पार्टी का नेतृत्व सौंपने की कार्यकर्ताओं की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को नई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।
कल्याण ने कहा कि वह खुद संरक्षक की भूमिका में होगे और इस नाते पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने के लिए राजवीर के साथ जल्द ही वह प्रदेश के हर जनपद का दौरा करेंगे।
इस मौके पर जन क्रांति पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा, ''कार्यकर्ताओं और पिता जी ने जो उत्तरदायित्व दिया है, उसे मैं पूरे तन-मन से पूरा करुंगा। हमारी पार्टी की विचारधारा प्रखर हिंदूवाद और प्रखर राष्ट्रवाद होगी और जो पार्टी की विचारधाराओं से सहमत हैं उनका पार्टी में स्वागत है। हम भारतीय जनशक्ति पार्टी(भाजश) प्रमुख उमा भारती सरीखे दूसरे प्रखर राष्ट्रवादी नेताओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे।''
यह पूछे जाने पर कि यही विचारधारा तो भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की है, तो अलग पार्टी बनाने की क्यों जरूरत पड़ी, तो राजवीर ने कहा, ''भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता, जिस कारण पार्टी ने अपना जनाधार खो दिया। उत्तर प्रदेश में भाजपा मर चुकी है।''
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.