-
'मुसलमानों को उनका उचित हक मिल रहा है'
- भारत में आयोजित बीबीसी की चर्चित दोहा बहस के दौरान मौजूद लोगों में से बहुमत का मानना था कि भारत में मुसलमानों को उनके पूरे हक मिल रहे हैं। बहुमत का यह भी मत था कि मुसलमानों के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है।
दोहा बहस बीबीसी टेलीविजन पर प्रसारित किया जाने वाला एक विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम है जिसका आयोजन कतर फाउंडेशन करता है और इसके ऐंकर टिम सेबस्टियन हैं।
पहली बार भारत में आयोजित इस बहस का विषय था- 'सदन की राय है कि भारत में मुसलमानों को समुचित हक नहीं मिल रहे हैं।'
दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज में आयोजित इस बहस के प्रस्ताव के पक्ष में 37.9 प्रतिशत लोगों ने मत किया जबाकि 62.1 प्रतिशत ने विपक्ष में मत दिया।
बहस में चार विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया जिनमें केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट, वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर, सीमा मुस्तफा और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड थीं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.