Tuesday, February 16, 2010

Jagran - Yahoo! India - International :: नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हड़ताल

  • tags: no_tag

    • काठमांडू
    • धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर की गई हड़ताल से सोमवार को यहां सात जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। भीष्म एकता परिषद ने देश को हिंदू राज्य घोषित करने की मांग को लेकर हड़ताल की अपील की थी।
    • पुलिस ने बताया कि हड़ताल से अच्छम, बैतादी, बाजुरा, बझांग, दादेलधूरा, दारचूला और दोती जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ। बाजार और शिक्षण संस्थान बंद रहे, यातायात सेवाएं भी बाधित हुईं।

      संगठन देश को हिंदू राष्ट्र, गाय को राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय झंडे को पहले जैसा करने व नेपाल में संघीय प्रणाली लागू करने के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.