Tuesday, February 2, 2010

पशु वध पर साहिबाबाद में बवाल - Desh Localnews - Desh - LiveHindustan.com

http://www.livehindustan.com/news/desh/deshlocalnews/39-0-94335.html&locatiopnvalue=1

 

साहिबाबाद में सिंकदरपुर गांव के पास मंगलवार सुबह खाली प्लाट में वर्ग विशेष की आस्था से जुड़े पशुओं के अवशेष पड़े मिलने से बवाल हो गया। हिन्दू संगठनों के साथ गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए। उग्र भीड़ ने हाइवे जाम कर दिया। वाहन तोड़फोड़ डाले। अफसरों ने जैसे-तैसे समझाकर लोगों को शांत किया। इस मामले में डीआईजी ने लापरवाही को लेकर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रतिबंधित पशुओं की हत्या के आरोप में पुलिस ने पसौंडा के पार्षद सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।