Tuesday, February 2, 2010

शिवसैनिकों के गैर मराठियों पर हमले तेज - khaskhabar

http://www.khaskhabar.com/daily-news.php?storyid=20087

महाराष्ट्र में गैर मराठियों के मुद्दे पर शिवसैनिकों का घमासान तेज हो गया है। सोमवार को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पार्टी की एक बैठक में कहा कि महाराष्ट्र में नौकरी केवल उन्हीं लोगों को दो जो इस राज्य में जन्में है ठाकरे ने कहा मराठी भाषा बोलना लिखना और पढना आने से ही काम नही चलेगा मुम्बई में उसे ही नौकरी दी जानी चाहिए जो इस राज्य में जन्मे हो। इसके साथ ही राज ठाकरे ने पार्टी के उन सदस्यों की आलोचना की जिन्होंने पिछले सप्ताह उत्तर भारतीय टैक्सी ड्राइवर को मराठी सिखाने के लिए किताबे बांटी थी।