http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_6148577.html
बलिया
ब्राह्मण हिन्दू समाज का मेरुदण्ड है जिसे सांसारिक भोग विलास कभी आकर्षित नहीं करता। वह तपस्या के बल पर समाज को सुव्यवस्थित बनाये रखता है इसलिए उठो, जागो और जहां हो वहीं से आगे बढ़ कर भटक रहे समाज को रास्ता दिखाओ। उक्त बातें ब्राह्मण उत्थान समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय नारायण मिश्र ने पं. विश्वनाथ उपाध्याय की छठवीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं।