Tuesday, March 16, 2010

BBC Hindi - भारत - भाजपा की नई टीम, वरुण-स्मृति को मिली जगह

  • tags: no_tag

    • पिछले कुछ समय से चली आ रही अटकलों को विराम लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है.

      नई टीम में 40 महिलाओं को जगह दी गई है.

      भाजपा अध्यक्ष की टीम में 13 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव और 15 सचिव शामिल है.

      नितिन गडकरी ने हेमा मालिनी, नजमा हेपतुल्ला, विनय कटियार, कलराज मिश्र, एमए नक़वी और शांता कुमार को भाजपा उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

      भाजपा सचिवों की सूची में जिन नए चेहरों की जगह मिली है उनमें वरुण गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू और स्मृति ईरानी का नाम शामिल है.

    • पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया, “भाजपा की सूची ऐसी है कि इसमें अंडमान से लेकर जम्मू-कशमीर और गुजरात से लेकर असम तक को प्रतिनिधित्व दिया गया है.”

      शाहनवाज़ हुसैन और तरुण विजय को पार्टी प्रवक्ता बनाया गया है.


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by