-
केरल में शुरू होगी 'बिना दहेज शादी' की वेबसाइट - Desh - LiveHindustan.com
- निलाम्बुर (केरल)
-
केरल के मलप्पुरम जिले के एक गांव के लोगों ने एक साल पहले प्रतिज्ञा की थी कि वे शादियों में न तो दहेज लेंगे और न ही दहेज देंगे। अब ये ग्रामीण बिना दहेज की शादियों के लिए दो वेबसाइट्स शुरू कर रहे हैं।
ये वेबसाइट्स निलाम्बुर गांव के लोगों ने तैयार की हैं। गांव की 50,000 लोगों की आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा मुसलमान है और शेष हिस्सा हिंदू और ईसाईयों का है।
निलाम्बुर ग्राम परिषद के अध्यक्ष आर्यदन शौकत इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले सोमवार को राजधानी तिरूवनंतपुरम में मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन इन वेबसाइट्स का शुभारंभ करेंगे। ये दो वेबसाइट होंगी 'डाउरी फ्री विलेज डॉट कॉम' और 'डाउरी फ्री मैरिज डॉट कॉम'।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.