-
Jagran - Yahoo! India - National :: Politics News
- कैथल [
-
सांसद नवीन जिंदल व डा. रामप्रकाश ने खापों के हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन के लिए अभियान को समर्थन देने का ऐलान किया है। साथ ही दोनों ने मामले को संसद मे जोर-शोर से उठाने की घोषणा की।
शनिवार को सांसद नवीन जिंदल ने बाकायदा सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत को भेजे पत्र में समर्थन देने का ऐलान किया। कहा कि वह समाज की आवाज को संसद में उठाएंगे। वहीं राज्यसभा सदस्य डा. रामप्रकाश ने भी भिवानी में एक कार्यक्रम में खापों के अभियान को समर्थन देने का ऐलान किया।
- सांसद ने कहा कि उन्होंने तथा उनके परिवार ने हमेशा ही समाज की परंपराओं, मान्यताओं, सभ्यता व संस्कृति का आदर किया है तथा भविष्य में भी करते रहेंगे। पत्र के माध्यम से सांसद ने कहा कि खाप पंचायतों ने समाज को सदैव नई दिशा दी है। सांसद ने खाप पंचायतों से दहेज प्रथा तथा कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ भी मुहिम चलाने का आह्वान किया।
- उधर भिवानी में पत्रकारों से बातचीत में डा. रामप्रकाश ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति को धीरे-धीरे छिन्न भिन्न करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने भी सत्यार्थ प्रकाश में भी अपने गोत्र व अपने गांव में विवाह वर्जित बताया था।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.