Tuesday, June 15, 2010

Deshbandhu : हिन्दी पत्रिका के खिलाफ अदालत ने मांगी रिपोर्ट

  • tags: no_tag

    • जौनपुर। हिन्दी मासिक पत्रिका 'अम्बेडकर टुडे' के अप्रैल 2010 के अंक में हिन्दू देवी देवता को लेकर छपे आपत्तिजनक लेख और तस्वीरों के विरद्ध आज पत्रिका के सम्पादक/प्रकाशक सहित 12लोगों के विरद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट .सीजेएम.के यहां अभियोग पंजीकृत कराने के लिए याचिका दाखिल की गयी। अदालत ने थानाध्यक्ष लाइनबाजार से 25 जून तक इस बारे में रिपार्ट मांगी है।
    • पत्रिका अम्बेडकर टुडे के अप्रैल 2010 के हिन्दू धर्म तथा देवी देवताओं के बारे में अश्लील बातें लिखी गयीं हैं जिससे हिन्दू समाज आहत है। पत्रिका के सम्पादक ब्यूरो प्रमुख. छह संरक्षक तथा चार अन्य यानी कुल बारह लोगों के विरद्ध धारा 295 . 298. 120 बी. 504. 506 भारतीय दण्ड विधान के मुकदमा दर्ज कराने हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशरफ अंसारी के यहां धारा 156 .3. सीआरपीसी .जाव्ता फौजदारी. के तहत प्रार्थना पत्र दिया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लाइन बाजार थाने से इस आशय की रिपोर्ट 25 जून तक मांगी है कि क्या इस बारे में कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ता चिंतामणि तिवारी ने कहा कि याचिका के मई 2010 के अंक में भी ब्रह्मा जी के विरद्ध बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी एक लेख के माध्यम से की गयी है। इसके विरद्ध भी शीघ्र ही याचिका दाखिल होगी।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.