Thursday, June 10, 2010

हिंदुओं में अब तलाक लेना होगा आसान - govt amend Hindu Marriage Act‎ - www.bhaskar.com

  • tags: no_tag

    • अब हिंदुओं में तलाक लेने की प्रक्रिया और सरल हो जाएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसके लिए संबंधित कानूनों में संशोधन को मंजूरी दे दी गई।

      इससे ऐसे वैवाहिक रिश्ते जिनमें सुलह की संभावना नहीं है, उन्हें संबंधों में विच्छेद का आधार मानते हुए जल्दी तलाक मिल सकेगा। इसके अलावा परस्पर सहमति वाले मामलों में भी कार्यवाही में तेजी आएगी। कानून मंत्रालय ने इसके लिए हिंदू विवाह अधिनियम 1955 और विशेष विवाह अधिनियम 1954 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.