Thursday, February 24, 2011

आईये, मेरा, आपका, जनता का कार्यकुशल मंत्रिमण्डल बनायें… (एक माइक्रो पोस्ट)…… Cabinet from People of India

आईये, मेरा, आपका, जनता का कार्यकुशल मंत्रिमण्डल बनायें… (एक माइक्रो पोस्ट)…… Cabinet from People of India: "

"

पेश है मेरी निम्नलिखित लिस्ट, कई महत्वपूर्ण विभाग खाली भी हैं (अभी उपयुक्त नाम दिमाग में नहीं आ रहे), आप अपना महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं… सभी का स्वागत है… यह भी जरुरी नहीं है कि मेरी सूची से सहमत हुआ जाये…

राष्ट्रपति – APJ अब्दुल कलाम

प्रधानमंत्री – नरेन्द्र मोदी (भाजपा)

लोकसभा अध्यक्ष – डॉ मनोहर जोशी (शिवसेना), अथवा पीए संगमा

गृह मंत्री – डॉ किरण बेदी (निर्दलीय)

रक्षा मंत्री – एके एण्टोनी (कांग्रेस)

वित्त मंत्रालय – (नाम सुझाएं)

कानून-न्याय एवं संविधान मामलों के मंत्री – डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी (जनता पार्टी)

सामाजिक न्याय एवं ग्रामीण विकास – डॉ रघुवंश प्रसाद (राजद)

सूचना-प्रसारण मंत्रालय – अरुण शौरी (भाजपा)

खेल एवं युवा मामले – ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस) अथवा चेतन भगत (लेखक)

पर्यावरण मंत्रालय – डॉ सुरेश प्रभु (भाजपा)

वाणिज्य मंत्रालय – डॉ जयराम रमेश (कांग्रेस)

भूतल परिवहन (सड़क) मंत्रालय – नितिन गडकरी

कृषि मंत्रालय – डॉ स्वामीनाथन (निर्दलीय)

अल्पंसख्यक कल्याण मंत्रालय – आरिफ़ मोहम्मद खान (बसपा)

कार्मिक, पेंशन एवं लोकलेखा मंत्रालय – अरविन्द केजरीवाल

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by