-
- माओवादी किसी धर्म को नहीं मानते। उनका एक मात्र धर्म हिंसा फैलाना है। यह पहला मौका है जब माओवादियों ने किसी धार्मिक कट्टरपंथी ताकत से हाथ मिलाया है। यह तालमेल अगर हो सका तो देश के पांच राज्यों के लिए तबाही का पैगाम ले कर आएगा। माओवादी भारत देश के खिलाफ लड़ रहे हैं और यहां अपनी सत्ता कायम करना चाहते हैं जबकि लश्कर और आईएसआई भारत को खत्म ही कर देना चाहते हैं।
- पूछताछ के अनुसार मदनी को लश्कर के नेटवर्क में नई भर्तियां करने के लिए अधिकाृत किया गया था और कहा गया था कि वह ज्यादातर ऐसे लोगों को प्राथमिकता दें जिन्हें कंप्यूटर और इंटरनेट का काम आता हो। मदनी को ही लश्कर और माओवादी नेतृत्व के बीच तालमेल की जिम्मेदारी दी गई थी और खास तौर पर केरल के समुद्री इलाको से भर्ती करने की सलाह दी गई थी। इरादे इतने खतरनाक हैं कि समुद्र में छोटी स्पीड बोट चला सकने या इसके लिए प्रशिक्षण के लिए तेैयार युवकों को मोटी रकम दे कर भर्ती करने पर भी आम सहमति बन गई है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.