Saturday, June 13, 2009

» Blog Archive » हत्यारी गैस, हत्यारे इरादे

  • http://www.diigo.com/068mz
  • tags: Environment
    • जैसे भोपाल गैस त्रासदी संसार का सबसे बड़ा औद्योगिक हादसा थी और भोपाल 25 साल बाद इसे भूलने की कोशिश कर रहा है। वैसे ही इस त्रासदी का उपसंहार एक और भयानक हादसे में हो सकता है और इसके लिए वे लोग जिम्मेदार होंगे जो यूनियन कार्बाइड के जमीन में दबे टैंक की गैस और अन्य परमाणु कचरा मध्य प्रदेश में ही कहीं दबा देना चाहते है।
    • अब षिवराज सिंह चौहान की सरकार, यूनियन कार्बाइड के ही जहरीले कचरे को चुपचाप भोपाल न सही इन्दौर के पास स्थित औद्योगिक नगरी पीथमपुर के पास सामान्य गढ्ढों में भरकर हजारों ग्रामीणों की जान से खेलने पर उतर आई है।
    • मजा यह है कि यह काम सरकार ने अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वैकैया नायडू की कम्पनी रामकी एन्वायरो इन्फ्रा इस्ट्रक्चर लिमिटेड को सौंपा है।
    • फिलहाल किस्सा यह है कि 28 जून 2008 की अर्धरात्रि को चोरी-छिपे 39 मिट्रिक टन जहरीला कचरा जिसे स्लज भी कहा जाता है तीन ट्रकों में भरकर पीथमपुर भेज दिया गया।
    • वर्तमान गढ्ढों में सिर्फ लोहे की लाइनिंग डाली गई है जो कभी भी फट सकती है। परिणाम स्वरूप जहरीला कचरा चारों तरफ फैल सकता है और आसपास के भूजल में मिल सकता है जिससे उक्त जानलेवा बीमारियाँ हो सकती हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.