Thursday, July 2, 2009

» Blog Archive » मुगल सल्तनत की वारिस को मिली नौकरी

  • tags: no_tag

    • अंशू सिंह
      डेटलाइन इंडिया
    • भारत के जिस आखिरी मुगल बादशाह को भारत के दफन के लिए दो गज जमीन भी नहीं मिली थी उन बहादूर शाह जफ्फर की पड़पोती को कोलकाता की एक फर्म में चौथे दर्जे की नौकरी मिल गई है।
    • 1857 की क्रांति पर पुस्तक लिखने वाले एक लेखक की अपील पर इस प्राइवेट कंपनी ने नौकरी दी है
    • गुरबत में दिन बिता रही आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के प्रपौत्र की पुत्री मधु को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने नौकरी देने का फैसला किया है।
    • मधु (33) मुगल सम्राट की पांचवीं पीढ़ी से हैं। वह सुल्ताना बेगम और बहादुरशाह के प्रपौत्र मरहूम मुहम्मद बदर बख्त की बेटी हैं।