-
» Blog Archive » नरसिंह राव का स्मारक बनने देंगी सोनिया?
- आलोक तोमर
डेटलाइन इंडिया - आखिर पी वी नरसिंह राव ने ही आर्थिक सुधारों को ध्यान में रख कर मनमोहन सिंह को वित्त मंत्री बनाया था और वहीं से देश की अर्थव्यस्था का नक्शा बदला और मनमोहन सिंह भी अमर हो गए।
- नरसिंह राव के पोते एन वी सुभाष जिस मंत्री और नेता से मिल रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि राव की स्मृति में कम से कम एक स्मारक बने जैसा जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादूर शास्त्री और राजीव गांधी के बने है।
- परंपराएं हैं। जवाहर लाल नेहरू के घर तीन मूर्ति हाउस को उनका स्मारक बनाया गया। इंदिरा गांधी की हत्या एक सफदर जंग रोड और एक अकबर रोड के बीच हुई थी और वे दोनों बंगले भी इंदिरा गांधी स्मारक हैं। राजीव गांधी जीवन के आखिरी दौर में दस जनपथ में रहते थे और सोनिया गांधी आज वहां रहती है। नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव गांधी तीनों के भव्य स्मारक राजघाट गांधी जी के पड़ोस में हैं।
- नरसिंह राव पहले नेहरू गांधी वंश के बाहर के कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया। अब मनमोहन सिंह का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Thursday, July 2, 2009
» Blog Archive » नरसिंह राव का स्मारक बनने देंगी सोनिया?
Comments
Logging you in...
Post a new comment
Comments by IntenseDebate
» Blog Archive » नरसिंह राव का स्मारक बनने देंगी सोनिया?
2009-07-02T19:53:00+05:30
Common Hindu