-
» Blog Archive » बारामूला की हिंसा का पूरा सच है खतरनाक
- श्रीपति त्रिवेदी
डेटलाइन इंडिया - गृह मंत्रालय को दी गई एक रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ पर लड़कियों को छेड़ने या बलात्कार करने के जो आरोप लगाए गए है उनमें से एक भी सच्चा नहीं था और खास तौर पर बारामूला में तो कसूरवार राज्यपुलिस थी मगर रपट सीआरपीएफ के जवान के नाम लिखी गई और फिर सीआरपीएफ को इलाके से हटा लिया गया। नतीजे में चार जाने चली गई।
- आम नजारा यह है कि कहीं से भी बुरके वाली महिलाएं आती है और सीआरपीएफ के किसी जवान की ओर इशारा कर के चिल्लाने लगती है कि इसने मुझे छेड़ा है। बेचारे जवान को भीड़ पीटने लगती है और वो औरत गायब हो जाती है। वह रिपोर्ट लिखाने भी नहीं आती।
- एक मामले में तो एक जवान मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात कर रहा था और उसने फोन काटने के पहले आई लव यू बोला तो पड़ोस में खड़ी बुरके वाली चिल्लाने लगी कि इसने मुझे आई लव यू बोला है। एक मामला और दर्ज हो गया।
- चिदंबरम ने जब से कहा है कि सीआरपीएफ को कश्मीर से हटाया जाएगा तब से इन घटनाओं में और तेजी आ गई है।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Thursday, July 2, 2009
» Blog Archive » बारामूला की हिंसा का पूरा सच है खतरनाक
» Blog Archive » बारामूला की हिंसा का पूरा सच है खतरनाक
2009-07-02T19:54:00+05:30
Common Hindu