-
» Blog Archive » सिन्हा, जसवंत और शौरी को निपटा रहे हैं आडवाणी
- कृष्णमोहन सिंह
डेटलाइन इंडिया - भाजपा के प्रधानमंत्री पद के अभी भी प्रत्याशी लालकृष्ण आडवाणी पार्टी में अब यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह और अरूण शौरी को निपटाने में लगे हुए हैं।
- आडवाणी के निर्देशक पर ही इन तीनो को अब पार्टी के महत्वपूर्ण बैठको में बुलाया नही जा रहा है।
- इसी मुहिम के तहत आडवाणी अब शौरी को अगली बार किसी भी हालत में फिर राज्यसभा में नही आने देने की योजना बना लिये हैं।
- लेकिन सिंह, सिन्हा, शौरी त्रिमूर्ति भी कोई मिट्टी का माधव नही है। अगले कुछ माह में आडवाणी को नाको चने चबाने पड़ सकते हैं। अमेरिका के इशारे पर भाजपा को मनमोहन सरकार की पिट्ठू बना देने की आडवाणी की चली जा रही चाल को यह त्रिमूर्ति एक-एक कर एक्सपोज करेगी।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Monday, July 13, 2009
» Blog Archive » सिन्हा, जसवंत और शौरी को निपटा रहे हैं आडवाणी
» Blog Archive » सिन्हा, जसवंत और शौरी को निपटा रहे हैं आडवाणी
2009-07-13T20:25:00+05:30
Common Hindu