Monday, July 13, 2009

थाने का किया घेराव

  • tags: no_tag


    • करनाल

    • सेक्टर-14 श्रीकृष्ण मंदिर व हुडा (हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के बीच चल रहा विवाद शनिवार देर रात उस समय तेज हो गया, जब पुलिस ने हुडा की शिकायत पर मंदिर संस्था अध्यक्ष अशोक सुखीजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अशोक सुखीजा के खिलाफ हुडा की जमीन पर कब्जा व नुकसान करने के आरोप में धारा 447, 427, 452, 149 के तहत मामला दर्ज किया। संस्था अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए कई संस्थाएं एकजुट हो गई।

      मंदिर संस्था, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, धर्म जागरण मंच, बजरंग दल के सदस्यों ने देर रात को ही सिविल लाइन थाना का घेराव किया।

    • संस्थाओं के सदस्य दीपक धवन, चंद्रप्रकाश कथूरिया, विनीत खेड़ा, अशोक भंडारी, नरेश गोयल, अशोक गुप्ता, जीत खुराना, सिद्धार्थ सहित अन्य का कहना था कि मंदिर संस्था की ओर से जन्माष्ठमी के लिए जिस स्थान पर फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा था, वह हुडा के अधीन नहीं है, लेकिन हुडा ने अध्यक्ष के खिलाफ यह कहकर मामला दर्ज करवा दिया कि उन्होंने जबरदस्ती हुडा की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by