-
- अर्चना पुष्पेंद्र सिंह
- मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां बड़ी आसानी से अपनी परेशानियों के लिए खुद के मुस्लिम होने पर दोष मड़ देती हैं लेकिन वो भूल जाती हैं कि उनके इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान से बाकी समुदाय के लोगों पर कितना बुरा असर पड़ता है।
- अभी हाल ही में फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी ने मीडिया में आकर आरोप लगाया था कि उनके धर्म की वजह से उन्हें मुंबई में घर नहीं मिल रहा।
- अब उन्हें घर मिल गया है और वो काफी खुश भी हैं। कहने लगे कि ब्रोकर और उनके बीच गलतफहमी हुई थी। लेकिन उनको शायद अंदाजा नहीं कि उनका ये गैरजिम्मेदाराना बयान दो समुदायों के बीच कैसी खाई पैदा कर सकता था। क्या मुंबई में इमरान इकलौते मुसलमान हैं?
- इमरान से पहले शबाना आजमी ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे। ऐसे में अगर आने वाले समय में कोई और मुस्लिम सेलेब्रिटी ये आरोप लगाए, तो चौंकने की जरूरत नहीं है
- जलता हुआ सवाल ये कि आखिर क्यों ये लोग हर बार हर परेशानी के लिए मुस्लिम होने को ही सबसे बड़ी वजह बताते हैं और हिन्दुओं के प्रति पूरे मुस्लिम समुदाय में जहर घोलते हैं।
- लेकिन फिर भी हर बार बड़ा मसला होने पर मुस्लिम होने को ही वजह बताते हैं। क्या ये धार्मिक ब्लैकमेलिंग नहीं है?
-
सच्चाई तो यह है कि हिंदुस्तान में मुसलमान जितना निर्भय और सुरक्षित महसूस करते हैं उतना दुनिया के किसी भी और मुल्क में नहीं करते।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Monday, August 17, 2009
...बिकॉज माई नेम इज 'खान'! - IBNखबर ब्लॉग
...बिकॉज माई नेम इज 'खान'! - IBNखबर ब्लॉग
2009-08-17T23:30:00+05:30
Common Hindu