Thursday, August 6, 2009

रामजन्मभूमि पर राष्ट्रीय स्मारक बनाना चाहती हैं सोनिया - Jagran - Yahoo! India - News

  • tags: no_tag

    • बहराइच
    • श्रीराम जन्मभूमि न्यास के उपाध्यक्ष रामविलास दास वेदान्ती ने आज यहां आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी श्रीराम जन्मभूमि पर राष्ट्रीय स्मारक बनाना चाहती है। वे चाहती हैं कि कुबेर टीला के पास बाबरी मस्जिद का निर्माण हो।
    • वेदांती गुल्लावीर मंदिर पर चल रहे रूद्राभिषेक में भाग लेने यहां आए हुए हैं। भाजपा नेता श्यामकरन टेकड़ीवाल के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल नहीं चाहता कि अयोध्या में राममंदिर बने। केवल संघ विहिप व हिन्दू जनता ही मंदिर का निर्माण चाहती है। भाजपा यदि चाहती तो जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो अयोध्या में राममंदिर बन जाता।