-
21 दिसंबर 2012 को नहीं होगा प्रलय
- धरती पर प्रलय से सहमी हुई दुनिया के लिए टांकरी कलेंडर नई जिंदगी लेकर आया है। साउथ ईस्ट मेक्सिको के माया कलेंडर में 21 दिसंबर 2012 के बाद की तिथि का वर्णन नहीं है। इससे कलेंडर पृथ्वी का अंत बता रहा है।
- कुल्लू.
-
लेकिन विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता व हिंदू मान्यताओं के प्रतीक 5123 वर्ष पुराने टांकरी कलेंडर ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है।
यह कलेंडर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कौलांतक पीठ के अध्यक्ष महायोगी सत्येंद्रनाथ के पास उपलब्ध है। कलेंडर के अनुसार वर्ष 2012 में कोई भी प्रलय नहीं आएगी बल्कि कलियुग में सतयुग की अंतर्दशा आने वाली है। युग परिवर्तन की ये अंतर्दशाएं धरती पर 2 बार घटेगी। प्रलय से सहमी हुई पूरी दुनिया के लिए यह शुभ संकेत है कि धरती पर अवतारी ने जन्म लिया है। लेकिन अभी तक इस बात की भविष्यवाणी नहीं हो पाई है कि इस अवतारी ने किस स्थान पर जन्म लिया है। 3 चरणों वाले कलेंडर में से अभी पहले चरण से इन बातों का खुलासा हुआ है।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Friday, September 4, 2009
21 दिसंबर 2012 को नहीं होगा प्रलय
21 दिसंबर 2012 को नहीं होगा प्रलय
2009-09-04T22:55:00+05:30
Common Hindu