Sunday, September 6, 2009

बेटियां बचाएगा ‘आठवां फेरा’

  • tags: no_tag

    • राकेश गौतम
    • सोनीपत
    • देश में हिंदू रीति-रिवाज से हो रही शादियों में सात फेरों की परंपरा है, लेकिन हरियाणा में कोख में कत्ल हो रही बेटियों पर लगाम लगाने के लिए ‘आठवें फेरे’ की अनूठी परंपरा शुरू हुई है, जिसमें दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले नवदंपती इस फेरे के साथ कसम खाते हैं कि वे कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे। दो साल पहले शुरू हुए अभियान में अब तक 200 दंपती ‘आठवां फेरा’ ले चुके हैं। सरकार ने अन्य जिलों को भी अभियान से जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली है।