Sunday, September 6, 2009

आमिर बनेंगे सुपर हीरो हनुमान!

  • tags: no_tag

    • फिल्म निर्माता उरू पटेल एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें आमिर खान हनुमान के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में आमिर खान हनुमान के रूप में तो नजर आएंगे लेकिन वे हनुमान का जो वानर रूप प्रचलित है उसमें नजर नहीं आएंगे।



      वे इसमें एक सुपरहीरो का रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर ऊंचे-ऊंचे पर्वतों को लांघते व मॉडर्न राम को आज की दुनिया के रावण से बचाते नजर आएंगे। फिल्म में हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स व गैरी ओल्डमैन राम व रावण के किरदार निभाएंगे।