Sunday, September 6, 2009

अब देवी के रूप में मायावती









    • उत्तरप्रदेश की राजधानी स्थित ललित कला अकादमी में लगी प्रदर्शनी में चित्रकार महेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री मायावती की हिंदू देवी की तर्ज पर पेंटिंग प्रदर्शित की हैं। दलित देवी श्रंखला के तहत ऐसी आधा दर्जन पेंटिंग पेश की गई हैं।


    • राजनीतिक गलियारों में इस प्रदर्शनी को बसपा सुप्रीमो के महिमामंडन के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मायावती ने हाल में लखनऊ में अपनी आधा दर्जन से अधिक प्रतिमाएं लगवाई है, जिनमें एक चौमुखी प्रतिमा भी है।



      ‘मुख्यमंत्री की पेंटिंग बनाए जाने को कलाकार की कल्पनाशीलता से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। यह किसी हिंदू देवी की वेशभूषा को किसी राजनेता के साथ जोड़ देना भर है। इसके केवल राजनीतिक मायने हैं।’



      हृदयनारायण दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा नेता



      दलितों के लिए मायावती द्वारा किए गए काम से प्रेरणा लेकर मैंने ये पेंटिंग बनाई हैं।’



      महेश त्रिपाठी, चित्रकार