-
- ऊना :
- रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण धारावाहिक में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों या कई धारावाहिकों में उन्हें काम करने का ऑफर मिला, लेकिन सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने के बाद वे पैसे के लिए भगवान श्रीराम की छवि को धूमिल नहीं होने देना चाहते थे।
- ऐसी भूमिका निभाने के बाद दुनिया में कोई ऐसी भूमिका नहीं थी जिसे उनकी आत्मा मानने के लिए तैयार होती। उन्होंने कहा कि रामायण धारावाहिक में काम करने के बाद उनका जीवन ही बदल गया। जीवन शैली बदल गई।
- कुछ अन्य धारावाहिकों में भी बेशक उन्हें भूमिका निभाने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन श्रीराम की भूमिका के अलावा उन्होंने दूसरी भूमिका पसंद नहीं की। अब धार्मिक धारावाहिकों में भी उनकी काम करने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी बच्चे उनमें भगवान श्रीराम की तस्वीर देखते हैं, ऐसे में अगर वे कोई दूसरी भूमिका में आते तो हिंदू धर्म से जुडे़ अथवा रामायण से जुडे़ लोगों की भावनाओं को आघात पहुंच सकता था।
- ऊना में ब्रह्मार्षि कुमार स्वामी के कार्यक्रम में मुख्य आयोजक के तौर पर पहुंचे अरुण गोविल ने कहा कि ब्रह्मार्षि कुमार स्वामी से निकटता के चलते उनमें अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Thursday, September 24, 2009
सर्वश्रेष्ठ भूमिका के बाद नहीं था ऑफर मंजूर : अरुण गोविल
सर्वश्रेष्ठ भूमिका के बाद नहीं था ऑफर मंजूर : अरुण गोविल
2009-09-24T12:49:00+05:30
Common Hindu