-
- अमृतसर
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नेहरू कालोनी शाखा पर हमला करने वाले 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 इरादा-ए-कत्ल का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस संबंध में पहले धारा 323 व 324 के तहत पर्चा काटा था, पर संघ नेताओं द्वारा वीरवार सुबह विरोध में थाना विजय नगर के बाहर प्रदर्शन व चक्काजाम करने पर धारा को बदला गया।
-
महंगी पड़ी टिप्पणी
संघ कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे धरने में जैसे ही विधायक अनिल जोशी पहुंचे एक कार्यकर्ता ने टिप्पणी कर दी कि हमलावारों को गिरफ्तार करवाने आए हैं या छुड़वाने। इस पर जोशी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि वह बचपन से संघ के स्वयंसेवक हैं और उनका पूरा समर्थन स्वयंसेवकों के साथ है। जोशी को गरम होते देख संघ अधिकारियों ने टिप्पणी करने वाले को फटकार लगाई। मौके पर भाजपा के ही कुछ युवा नेताओं पर हमलावरों को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Friday, September 11, 2009
पुलिस को बदलनी पड़ी धारा
पुलिस को बदलनी पड़ी धारा
2009-09-11T21:58:00+05:30
Common Hindu