Friday, September 11, 2009

एयर इंडिया को घाटे में रखकर किंगफिशर को फायदा

  • tags: no_tag

    image
    • एयर इंडिया के साथ जो हो रहा है वह भारत में कई दफा कई सरकारी कंपनियो के साथ हुआ है. सरकारी कंपनी को घाटे में रखकर उसकी कीमत पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाओ. एयर इंडिया के अधिकारी भी निजी विमानन कंपनी किंगफिशर को फायदा पहुंचाने के लिए पहले एयर इण्डिया की कमाई वाले रूटों से उसका परिचालन हटा लिया फिर अब रोना रो रहे हैं कि एयर इण्डिया घाटे में हैं. देश की नौकरशाही किस तरह से निजी कंपनियों के हाथ का खिलौना है वह इस रिपोर्ट से समझ में आ जाता है. ऐसी खबरों का प्रकाशन भी कम ही होता है लेकिन नई दुनिया में 10 सितंबर को प्रकाशित संदीप देव की रिपोर्ट ऐसा ही एक खुलासा कर रही है