Tuesday, October 20, 2009

Pratahkal - सांगानेर में तनाव, बाजार बंद

  • tags: no_tag

    • प नगर सांगानेर में पटाखे छोडऩे को लेकर दो सम्प्रदायों के बीच मारपीट, पथराव में तीन जनें घायल हो गए। इस घटना को लेकर वहां तनाव पैदा हो गया और आज बाजार बन्द रखे गए। हिन्दू समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं।
    • भीलवाड़ा
    • जानकारी के अनुसार सांगानेर कस्बे के रावला चौक में अब्दुल रशीद की होटल के पास कल रात हंसराज, भैरू जाट और शंकर कीर आतिशबाजी कर रहे थे। इसे लेकर अब्दुल रशीद सहित कुछ लोगों ने इन्हें पीट दिया जिससे दो जनें गंभीर रूप से घायल हो गए।
    • बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कस्बे के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए। इस दौरान मोमीन मौहल्ले में पथराव की वारदात भी हुई। पुलिस ने रात को दोनों ही पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। देर रात पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू किया। जिसमें दोनों ही पक्षों के १४ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
    • पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ से हिन्दू समाज के लोग भड़क गए और उन्होंने बड़े मंदिर पर बैठक की और और एक ज्ञापन पुलिस को दिया जिसमें पुलिस चौकी के सामने स्थित होटल के कारोबार को बन्द करवाने, इसी स्थान पर महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ को रोकने, आरोपियों की गिरफ्तारी और पकड़े गए निर्दोष लोगों को छोडऩे की मांग को लेकर सांगानेर को अनिश्चतकालीन बन्द रखने की घोषणा के साथ ही धरने पर बैठ गए।
    • भंवर कोठारी के नेतृत्व में पहले बड़े मंदिर पर धरना दिया और बाद में जैल भरो आन्दोलन का श्री गणेश करते हुए २० जनों ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी।