Tuesday, November 24, 2009

ठाकरे का सिंघल पर पलटवार

  • tags: no_tag

    • मेरी इच्छा थी कि उस वक्त सभी हिंदुवादी संगठन अलग-अलग झंडों के बदले सिर्फ भगवा झंडे के तले इकट्ठा हो, परंतु ऐसा न होने पर मैंने अयोध्या जाना टाला। उन्होंने इसके साथ अशोक सिंघल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यदि बाबरी मस्जिद विघ्वंस की वीडियो क्लीपिंग देखी जाये, तो साफ हो जाता है कि सिंघल बाबरी मस्जिद की ओर बढ़ रही भगवा भीड़ को रोकने का प्रयास कर रहे थे, परंतु इसके बावजूद मस्जिद गिराई गई। ठाकरे ने कहा कि इस दौरान शहीद हुए तीन कारसेवकों में से एक गुजरात का शिवसैनिक और दो कोलकाता के कोठारी बंधु थे।



      उन्होंने इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया है कि बाबरी मस्जिद विघ्वंस के बाद तत्काली भाजपा उपाध्यक्ष सुंदर सिंह भंडारी ने कहा था कि मस्जिद भाजपा या विहिप ने नहीं बल्कि शिवसेना ने गिराई है। इसके फौरन बाद मैंने प्रतिक्रिया दी थी कि यदि बाबरी मस्जिद शिवसैनिकों ने गिराई है, तो मुझे गर्व है और हमेशा रहेगा।